Ganja Smuggling Arrest: गोड्डा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त बिहार के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हनवारा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से गांजा तस्करी कर एक लाल रंग के टोटो में कुछ युवक हनवारा की ओर आ रहे हैं।महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हनवारा-रामकोल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।
एक संदिग्ध टोटो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। सशस्त्र बल की मदद से टोटो को रोका गया।टोटो की तलाशी लेने पर उसमें से ‘सोना लाला मुरी’ नाम के बोरे में 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। टोटो पर नंबर प्लेट नहीं थी और ‘मयूरी’ लिखा हुआ था। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार, बलमिकी कुमार और विपिन कुमार के रूप में हुई है, तीनों भागलपुर (बिहार) के निवासी हैं। पुलिस ने गांजा, मोबाइल और टोटो को जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।