Gamahria Zila Parishad: गम्हरिया के डुडरा गांव में पंचायत भवन निर्माण का शिलान्यास, ग्रामीण विकास को मिलेगा नया आधार
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत डुडरा गांव में पंचायत भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ बड़े समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो और जिला परिषद सदस्य स्नेहा रानी महतो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

ग्रामीणों को मिली स्थायी सुविधा की सौगात
इस मौके पर डुडरा की ग्राम प्रधान गायत्री चौधरी, माणिक गोप, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण ग्रामीण विकास की दृष्टि से अत्यंत जरूरी था। अब तक डुडरा पंचायत के सभी कार्य एक मैरिज हॉल में संचालित हो रहे थे, जिससे सरकारी योजनाओं के संचालन में कठिनाई हो रही थी।
उन्होंने कहा कि नए पंचायत भवन से न सिर्फ पंचायत की कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने में भी सुविधा होगी। यह भवन शासन और जनता के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करेगा।

संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ हो निर्माण—उपाध्यक्ष की अपील
जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो और सदस्य स्नेहा रानी महतो ने शिलान्यास अवसर पर संवेदक को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण हो। उन्होंने ग्रामीणों को इस नए भवन की सौगात के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह भवन गांव के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
