Ranchi : झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSFCL) के राजधानी स्थित कडरू-2 के गोदाम प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को गोदाम का औचक निरीक्षण किया था. उन्होंने गोदाम में कई अनियमिताएं पकड़ी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए रांची के DC राहुल कुमार सिंह ने गोदाम प्रभारी को निलंबित कर दिया.
मंत्री बन्ना गुप्ता गोदाम का औचक निरीक्षण करने सुबह 10:30 बजे गोदाम पहुंचे थे. उस वक्त कोई पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचा था. कुछ देर इंतजार करने के बाद आपूर्ति निगम के पदाधिकारियों को फोन किया गया. इसके बाद कुछ अधिकारी हांफते हुए गोदाम पहुंचे. नाराज मंत्री ने स्टॉक का मिलान करना शुरू किया. उसमें भी एक माह की डाटा इंट्री अपडेट नहीं मिली. इस पर मंत्री ने पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने फोन पर वरीय अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने चेताया कि गरीबों का अनाज चोरी करने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा