लालचंद महतो: Jharkhand सरकार के पूर्व उर्जा मंत्री लालचंद महतो का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार की देर रात निधन हुआ है. बताया जा रहा है कि वे बाथरूम जाते समय गिर गए थे. इसके बाद उन्हें ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. वहीं पर उन्होंने दम तोड़ दिया था. उनके निधन के बाद से ही राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है.
डुमरी से 3 बार MLA बने थे लालचंद….
लालचंद महतो की बात करें तो वे डुमरी विधानसभा सीट से 3 बार विधायक बने थे. उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरूआत निर्दलीय की थी. इसके बाद से BJP, भारतीय जनता दल, जनता पार्टी आदि में भी रहे. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बना ली थी.
झारखंड के पहले उर्जा मंत्री थे लालचंद महतो
लालचंद महतो झारखंड के पहले उर्जा मंत्री बनाए गए थे. समाजवादी विचारधारा के लालचंद महतो पहली बार 1977 में विधानसभा चुनाव लड़े थे. दूसरी बार 1990 में जनता दल की टिकट पर डुमरी से विधा.क बने थे. 3 बार JDU से 1999 में विधायक बने थे.