Flood Alert Issued : चांडिल/सरायकेला-खरसावां। चांडिल क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है। मंगलवार सुबह चांडिल डैम का जलस्तर 180.20 मीटर तक पहुंच गया, जो कि खतरे के निशान के बिल्कुल करीब माना जाता है।स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए डैम प्रशासन ने कुल 10 फाटकों को और अधिक खोल दिया है, जिससे 1814 क्यूसेक पानी को स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा जा रहा है। इसमें चार फाटक ढाई-ढाई मीटर, जबकि छह फाटक दो-दो मीटर तक खोले गए हैं। इस कारण नदी में जलप्रवाह अचानक तेज हो गया है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में जलभराव और बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।

पिछले 24 घंटे में जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि
गौरतलब है कि सोमवार को डैम का जलस्तर 179.90 मीटर था और सभी फाटक मात्र दो मीटर तक खुले थे। लेकिन लगातार वर्षा के कारण जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है, जो डैम की संचालकीय सीमा के काफी नजदीक पहुंच चुकी है।

प्रशासन सतर्क, तटीय गांवों में अलर्ट जारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने हालात पर करीबी नजर बनाए रखी है। विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।जिला प्रशासन ने स्वर्णरेखा नदी के तटवर्ती गांवों के लिए एहतियाती अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैयारी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, नदी के किनारे न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।