Gopal Maidan Fest: शहर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इस वर्ष आयोजित होने जा रहे स्वदेशी मेला 2025 की तैयारियां अब औपचारिक रूप से आरंभ हो गई हैं। शुक्रवार, 3 अक्टूबर को भारतीय विपणन विकास केन्द्र (CBMD) एवं स्वदेशी विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मेले के लिए भूमि पूजन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया।
गोपाल मैदान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ भूमि पूजन
भूमि पूजन का कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:30 बजे स्थानीय पुरोहितों द्वारा वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। आयोजन समिति की ओर से सह संयोजक अमित मिश्रा ने जानकारी दी कि 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलने वाला यह मेला स्वदेशी उत्पादों को समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि मेले में देशभर से आए कारीगर, हस्तशिल्प कलाकार, स्वदेशी उद्यमी, और गृह उद्योगों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

स्वदेशी उत्पादों का मिलेगा मंच
मेले में हस्तशिल्प, घरेलू सामान, आयुर्वेदिक उत्पाद, खादी वस्त्र, स्वदेशी खानपान समेत विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने का मंच बनेगा, बल्कि ग्राहकों को भी सीधे उत्पादकों से जुड़ने का अवसर देगा।लोकल को वोकल बनाने की पहल
स्वदेशी विकास परिषद का उद्देश्य इस मेले के माध्यम से “लोकल फॉर वोकल” अभियान को गति देना है। आयोजनकर्ताओं का मानना है कि ऐसे आयोजनों से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सकता है। अमित मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लोगों की भागीदारी को लेकर उत्साह है और विभिन्न राज्यों से स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
आमजन से भागीदारी की अपील
मेले के आयोजकों ने जमशेदपुर व आसपास के निवासियों से स्वदेशी मेला 2025 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उनका कहना है कि यह मेला न केवल खरीदारी का अवसर है, बल्कि स्वदेशी विचारधारा को मजबूत करने का माध्यम भी है।