Ranchi: झारखंड में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक बार बिजली का झटका लगा है. जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया बिजली टैरिफ जारी किया है. जेबीवीएनएल ने बिजली की टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. अब शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 की जगह 6.55 रूपये प्रति यूनिट बिजली टैरिफ देना होगा. वहीं इंडस्ट्रियल रेट में भी प्रति यूनिट 15 पैसे की वृद्धि हुई है. बिजली टैरिफ में ओवर ऑल 7.66 प्रतिशत की वृद्धि की गयी.
इसके अलावा ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी अब प्रति यूनिट 50 पैसा ज्यादा देना होगा. नयी दरें एक मार्च 2024 से लागू होगी. इसके तहत शहरी घरेलु बिजली दर 6.65 प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलु 6.30 रुपए प्रति यूनिट व घरेलु एचटी 6.25 रुपये प्रति यूनिट की गयी है. विदित हो कि पूर्ववर्ती हेमंत सरकार 100 यूनिट तक खपत करने वाले बिजली कंज्यूमरों को फ्री बिजली योजना दे रही थी. लेकिन वर्तमान चंपाई सोरेन सरकार 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने घोषणा की है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41