NewDelhi : निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा. केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गयी थी. आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जायेगी नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे.
इनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीटें हैं. हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट है. असम में कामाख्या प्रसाद ताशा और सर्वानंद सोनोवाल, बिहार में मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा, मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, महाराष्ट्र से छत्रपति उदयन राजे भोसले, पीयूष वेदप्रकाश गोयल, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और त्रिपुरा से बिप्लब देव के लोकसभा सदस्य चुने जाने से उनकी राज्यसभा सीटें खाली हो गयी है. इसके अलावा तेलंगाना के केशवराव और ओडिशा की ममता मोहन्ता के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर चुनाव हो रहे हैं. चुने जाने वाले सदस्य निवर्तमान सदस्यों के बाकी बचे कार्यकाल तक के लिए होंगे. ये कार्यकाल 2025 से 2028 के बीच हैं.