East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे कोलाबाड़िया टोला का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। बाइक और पैदल यात्रा कर पहुंचे उपायुक्त ने जमीनी समस्याओं को जानने के बाद विभागीय पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरे में ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष पहुंच पथ की कमी, बिजली व पेयजल संकट, आवास योजना से वंचित रह जाना, स्थायी आंगनबाड़ी भवन की आवश्यकता जैसे अहम मुद्दे उठाए। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि पारदर्शी तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन होगा और लाभार्थियों तक समयबद्ध लाभ पहुंचेगा।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय और अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया और नियमित उपस्थिति व गुणवत्ता शिक्षा पर जोर दिया। शिक्षकों से चर्चा कर उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का भरोसा भी जताया।सामुदायिक सहभागिता को बताया अहमउपायुक्त ने ग्रामीणों से योजनाओं की निगरानी और समस्या समाधान में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि दुर्गम क्षेत्रों में विकास को गति दी जाए, जिसके लिए अधिकारी नियमित दौरे कर रहे हैं।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील चंद्र, बीडीओ श्री डांगुर कोड़ाह सहित कई विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।