Durga Committee Govindpur: छोटा गोविंदपुर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी का ऐतिहासिक गठन हुआ। प्रमुख एवं प्रेरक नेता दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न इस सभा में पुरानी समिति को विधिवत रूप से भंग कर, आशुतोष कुमार सिंह को नये अध्यक्ष के रूप में चुना गया। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अजीत कुमार राय, सचिव पद पर भीम कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर विनय कुमार सिंह तथा चेयरमैन पर आशीष राय की नियुक्ति की गई। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्षों के रूप में रितेश सिंह और संतोष यादव, संयुक्त सचिव जयदीप कुमार सोनू, सह सचिव बाल्मीकि कुमार और सह कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार को जिम्मेदारी दी गई।
सभा के दौरान निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मां दुर्गा की पूजा को पहले से भी अधिक धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बंगाल के हुगली के कारीगरों के हाथों निर्मित गौतम बुद्ध थीम पर आधारित भव्य मंडप की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर समिति के सभी सदस्यों में सकारात्मक उत्साह की लहर दौड़ गई।
सभा में श्याम किशोर सिंहा, अरुण कुमार दीपू, शेखर राव, मैनन सिंहा, कमलेश कुमार, अभय केसरी, प्रकाश साहू, गौतम कुमार, राजेश टिल्लू, प्रशांत चौधरी, दिनेश, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, बबलू गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार, निकेश कुमार, उदय कुमार, बालाजी अनुज गंहो, आनंद मिश्रा, अनुज कुमार, शैलेश कुमार, शंभू कुमार, मनोज ठाकुर, राजीव कुमार, उपेंद्र कुमार और चंद्रभान गिरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नई कार्यकारिणी ने प्रतिबद्धता जताई कि वे मंदिर तालिका, चौकसी व्यवस्था, पूजा सामग्री और श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि मंडप का थीम और पूजा की व्यवस्था पूरे इलाके में एकता, सांस्कृतिक पहचान तथा धार्मिक उल्लास को और सशक्त करेगी।
यह नया कार्यकाल ना सिर्फ आयोजन को व्यवस्थित करेगा, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखेगा। आशुतोष कुमार सिंह और टीम के इरादे स्पष्ट हैं कि आयोजन को ऐसा आयाम दिया जाए, जिसके चर्चे न केवल छोटा गोविंदपुर बल्कि आसपास के इलाकों में भी हों।
