Durga Bari Temple celebration : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर में शनिवार को मां विपत्तारिणी पूजा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित की गई। परंपरागत रूप से हर वर्ष रथयात्रा के अगले दिन शनिवार व मंगलवार को यह पूजा होती है। इस अवसर पर सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर 13 प्रकार के फलों को मां दुर्गा को अर्पित किया।पूजा के दौरान महिलाएं पारंपरिक परिधान में मंदिर पहुंचीं और विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद रक्षा सूत्र बांधकर अपने सगे-संबंधियों की सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के ट्रस्टी विश्वनाथ भभई ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी पूजा का आयोजन धूमधाम से हुआ। उन्होंने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि यह पारिवारिक और सामाजिक एकता की मिसाल भी है।उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि मां दुर्गा पूरे शहर, राज्य और देशवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें।
Sawan Shopping: महिलाएँ पसंद कर रहीं हरी चूड़ियाँ‚ भोलेनाथ की भक्ति में बढ़े रंग
Sawan Shopping: आदित्यपुर, जमशेदपुर – सावन माह की दस्तक से पहले ही लौहनगरी जमशेदपुर के बाजारों में त्योहार‑सी रौनक छा...