Dhanbad Shooting Incident: धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के रानी रोड, बरमसिया भुदा रोड में मंगलवार रात पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान 21 वर्षीय नीरज साव को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसकी पीठ और कमर के बीच लगी और कमर में फंसी हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इलाज के लिए दौड़, रांची रेफर लेकिन निजी अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद स्थानीय लोग घायल नीरज को तुरंत एसएनएमएमसीएच, धनबाद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए रांची रेफर कर दिया। हालांकि, परिजनों ने उसे रिम्स रांची भेजने के बजाय धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
कबाड़ के पैसे बना विवाद का कारण
पुलिस के अनुसार, नीरज कबाड़ का काम करता है और उसने कुछ कबाड़ बरमसिया पुल स्थित जुदागिर राम के कबाड़खाने में बेचा था। लंबे समय से वह जुदागिर के बेटे दीपक राम से भुगतान की मांग कर रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। मंगलवार शाम से ही दोनों में मारपीट हो रही थी, जो रात करीब 9 बजे महावीर नगर के पास चरम पर पहुंच गई। आरोप है कि इसी दौरान दीपक राम ने नीरज पर गोली चला दी।
मां का आरोप—20 हजार रुपये लौटाने को लेकर मारी गोली
घायल की मां का कहना है कि उनके बेटे ने किसी युवक को 20 हजार रुपये दिए थे और वह राशि वापस मांग रहा था। इसी पैसों के विवाद में उसे गोली मारी गई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।