Devshayani Rush Devghar: विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आज देव शायनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सावन मेले की औपचारिक शुरुआत से पहले ही लाखों श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण और धार्मिक अनुष्ठान करने पहुंचे। मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का माहौल छा गया है।आज की तिथि विशेष महत्व रखती है, क्योंकि देवशयनी एकादशी के साथ ही श्रावण मास की तैयारियों का अंतिम चरण पूरा होता है।
देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने मुंडन, पूजा-पाठ और जल चढ़ाकर बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।इस बार श्रावण मास 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है और इसी के साथ एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावण मेला भी शुरू होगा। मेले को लेकर बाबा नगरी देवघर सज-धज कर तैयार है।
मंदिर परिसर के सभी 22 मंदिरों की रंगाई-पुताई पूरी कर ली गई है। सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा और ट्रैफिक की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से काँवर में जल भरकर 108 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए देवघर पहुंचते हैं और बाबा पर गंगाजल अर्पित करते हैं। यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि जनसंख्या और समर्पण का अद्भुत संगम भी बन जाती है। प्रशासन और तीर्थपुरोहितों के अनुसार, इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी की संभावना है।सावन मेला के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और हर श्रद्धालु को सुगमता से दर्शन और पूजा का अवसर मिल सके।