श्री रामलला अपने नए घर में विराजमान हो गए है। श्रद्धालु आज से कर सकेंगे दर्शन। प्राण प्रतिष्ठा के बाद, मंगलवार को सभी लोगों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। देशभर में जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है, उसे देखकर तो यही लगता है, कि मंगलवार को यहां श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ेगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया को कि रामलला के दर्शन की अवधि सुबह का 7 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक एवं दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 7 सात बजे तक निर्धारित है। भीड़ के अनुसार दर्शन अवधि बढ़ाने पर मंथन किया जा रहा है। यह अवधि सुबह और शाम की पाली में एक-एक घंटे बढ़ाई जा सकती है। पूजा का विधान तय : राम मंदिर में रामलला की पूजा का विधान तय हो व गया है। इसके लिए श्री रामोपासना नाम से संहिता बनाई गई है। नियम के तहत सुबह 3 बजे से पूजन और श्रृंगार की तैयारी होगी। 4 बजे रामलला को जगाया जाएगा। रामलला को हर घंटे फल-दूध का भोग लगेगा। हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। आरती के लिए बुकिंग : सुबह की आरती के लिए पहले से बुकिंग होगी। शाम की आरती के लिए उस दिन भी बुकिंग हो सकती है। आरती के लिए पास श्रीराम जन्मभूमि के कैंप ऑफिस से मिलेंगे। आरती से आधे घंटे पहले पास मिलेगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से भी पास मिलेगा।
मंदिर में आरती का समय-
मंगला आरती- सुबह 6:30 बजे
राजभोग आरती – दोपहर 12:00 बजे
संध्या आरती- शाम 7:30 बजे
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41