Deoghar: बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्करों द्वारा व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. विभिन माध्यमों से शराब की तस्करी माफियाओं द्वारा लगातार जारी है. तस्करी का सबसे सरल माध्यम रेल माना जाता है और इसके तहत लगातार शराब की तस्करी जारी है. कभी कभी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कार्यवाई भी होती है. फिर भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ट्रेन से बिहार ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अवैध बियर की बोतल आरपीएफ ने जब्त किया है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है.
थैला और बैग में भरा हुआ था बियर
ट्रैन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ द्वारा कई कारगर योजना चलाया जा रहा है. इसी में से एक ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ मधुपुर की टीम ने हावड़ा रक्सौल ट्रेन से थैला और बैग में रखा बियर बरामद की है. बिहार जा रही 379 पीस बियर को मधुपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने जब्त किया है. जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 40000 बताई जा रही है. इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के पानापुर का रहने वाला सुखलाल सहनी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर अन्य जानकारी हासिल कर रही है.