Daily Horoscope: मंगलवार का दिन 12 राशियों के लिए मिला-जुला रहने वाला है। ज्योतिष के अनुसार, आज मेष राशि वालों को अपने क्रोध और ईर्ष्या पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है, वहीं वृषभ राशि के जातकों को पुराने मित्र से मिलकर खुशी मिलेगी, लेकिन सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा।
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहना होगा।कर्क राशि के लिए आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं।
सिंह राशि के लोगों को खर्चों में वृद्धि से परेशान होना पड़ सकता है, लेकिन नौकरीपेशा जातकों को राहत मिल सकती है।कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने वाला हो सकता है।
तुला राशि के जातकों के लिए आज नए अवसर और पारिवारिक मेलजोल का दिन है।वृश्चिक राशि वालों को संयम और धैर्य से कार्य करने की सलाह दी गई है।
धनु राशि के लिए ऊर्जा से भरपूर दिन है, लेकिन खर्चों को सोच समझकर करना होगा।मकर राशि के जातकों के लिए यह दिन सम्मान और सफलता लेकर आ सकता है।
कुंभ राशि के लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।मीन राशि के लिए पारिवारिक तनाव और निर्णय लेने की स्थिति रह सकती है।पंडितों की मानें तो आज का दिन मानसिक शांति के लिए प्रार्थना, ध्यान और संयम का दिन है। किसी भी बड़े फैसले से पहले सोच-विचार और बड़ों की सलाह अवश्य लें।