Cultural Festival/जमशेदपुर: बंगाली समाज की एकता और संस्कृति के जश्न के रूप में आयोजित बंगीय उत्सव 2025 इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी 16 मार्च को बिस्टुपुर स्थित रीगल मैदान में होने वाले इस महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए समिति ने मिलानी हॉल परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में घूमकर उत्सव का प्रचार करेगा और थीम सॉन्ग के माध्यम से लोगों को कार्यक्रम से जोड़ेगा।
थीम सॉन्ग बना आकर्षणइस वर्ष के थीम सॉन्ग को प्रसिद्ध लेखक सब्बोसाची चंद ने लिखा है, जो बंगाली संस्कृति और समाज की एकजुटता को दर्शाता है। यह गीत पूरे कोल्हान क्षेत्र में बजाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

ग्रामीण कलाकारों और पौशाली बनर्जी की प्रस्तुति होगी खासइस बार का आयोजन दो सत्रों में होगा—
दोपहर सत्र: जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकार अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
संध्या सत्र: सुप्रसिद्ध बंगाली गायिका पौशाली बनर्जी अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
समिति के पदाधिकारी रहे मौजूदप्रचार वाहन रवाना करने के मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार पात्रा, महासचिव उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मैति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। समिति का लक्ष्य पूरे कोल्हान से अधिक से अधिक लोगों को इस महोत्सव में शामिल कर इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाना है।