CRPF Rally: सरायकेला में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र देशभक्ति और जागरूकता का संदेश देने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 134 बटालियन दुगनी और सरायकेला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दुगनी कैंप से शुरू होकर पैदल मार्च के रूप में एसपी कार्यालय तक पहुंची, जिसमें प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था।
देशभक्ति गीतों से गूंजा माहौल
यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर देशभक्ति गीत बजते रहे, जिनके साथ नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर देश के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। इस दौरान लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष जोश और उमंग देखने को मिली।
हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा
सीआरपीएफ बटालियन के अधिकारी राजेश कुमार ने आम नागरिकों से अपील की कि वे 11 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और इस महापर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत देशभक्ति और एकता के भाव को मजबूत करेगी।