Crime News: जमशेदपुर में अनुज एनकाउंटर मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ और एटीएस जमशेदपुर और सरायकेला में छापेमारी कर रही है ताकि अनुज के एक-47 को बरामद किया जा सके। बताया जा रहा है कि अनुज के पास काबाइन समेत हथियारों का जखीरा था, जिसकी बरामदगी के लिए यूपी और झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है ।
अनुज के एनकाउंटर के बाद उन्हें पनाह देने वाले गोविंदपुर से बिल्डर चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों के निशान देही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार राहुल सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अनुज का एक-47 सरफुद्दीन के पास रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि सरफुद्दीन को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और अनुज के एक-47 को बरामद किया जाएगा।
अनुज के साथ कई ऑटोमेटिक पिस्टल समेत बड़े हथियार का जाखिला था। जमशेदपुर के मानगो और सरायकेला विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई, मगर कुछ भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि काउंटर के पहले अनुज 2 दिन पहले रांची गया था। एसटीएफ और एटीएस कि टीम रांची में भी लगातार जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अनुज के खिलाफ कई मामले दर्ज थे और वह जमशेदपुर में अपराध की दुनिया में एक बड़ा नाम था। पुलिस ने बताया कि अनुज के एनकाउंटर के बाद जमशेदपुर में अपराध की घटनाओं में कमी आई है और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।