Colors Of Holi : जमशेदपुर शहर में होली की रंगत अभी से देखने को मिल रही है। हर वर्ग अपने तरीके से इस पर्व का आनंद उठा रहा है। बिष्टुपुर के एक निजी स्कूल के मैदान में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें रंगों की धूम मची रही।
समारोह की शुरुआत फूलों की होली से हुई, जहां सभी ने एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे फूल बरसाए। इसके बाद गुलाल की होली खेली गई, जिसमें छात्रों ने प्रेम और उल्लास के साथ एक-दूसरे को रंग लगाया। होली मिलन का समापन रेन डांस के साथ हुआ, जहां सभी ने पानी की फुहारों के बीच डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।
छात्र-छात्राओं में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और इस रंगों के त्योहार को खास बनाया। होली के गीतों पर थिरकते युवाओं की खुशी देखते ही बन रही थी।