Child Drowning: जमशेदपुर से सटे गालूडीह स्थित बिरसा वाटर पार्क में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। इस बार एक मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान चतरा जिले के रहने वाले मिथुन कुमार की 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मिथुन कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जमशेदपुर आये थे। वे मानगो डिमना रोड स्थित अपने मामा के घर ठहरे हुए थे। सोमवार को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कुल 12 लोग पिकनिक मनाने के लिए गालूडीह बिरसा वाटर पार्क पहुंचे थे।
परिवार के सभी लोग वाटर पार्क के वेभ पुल में मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान सृष्टि गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। परिवार के लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे पानी से निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।