Child Abduction/धनबाद: शहर के ISM रोड पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चा चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मटकुरिया की रहने वाली अंकिता नामक महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेकर कार से घर लौट रही थीं।
रास्ते में गैस चूल्हा रिपेयरिंग की एक दुकान पर रुकते समय अचानक एक अज्ञात युवक उनकी कार में घुस गया और कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा।बताया गया कि घटना के वक्त कार में महिला की सास बैठी थीं जबकि बच्चा कुछ देर के लिए बाहर था, फिर वह वापस कार में चला गया।
तभी युवक ड्राइविंग सीट पर आकर बैठा और हैंड ब्रेक हटाकर गाड़ी भगाने की कोशिश की। महिला की सास ने विरोध किया और शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। उसे पूछताछ के लिए धनबाद थाना ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की मंशा सिर्फ चोरी की थी या इसके पीछे कोई और साजिश भी थी।