Chapra Bus Accident: बिहार के छपरा जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। सोमवार को नैनी उमधा गांव के पास उमधा फोरलेन पर एक बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहित-मोहित बस सर्विस की एक बस बनियापुर से छपरा की ओर जा रही थी। तभी उमधा फोरलेन पर सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क पर पलट गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस के जरिये छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। अब तक 17 घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि चार गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना के बाद से बस का ड्राइवर, खलासी और ट्रक का चालक मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और घटना की जांच जारी है।