Jharkhand: झारखंड में 11 अप्रैल 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं. यह जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के अंतराल में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इस बीच 4 से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट भी आ सकती है. इसके ठीक 4 दिनों के बाद फिर से तापमान में 4 से लेकर 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी और विकटर्वी मध्य भागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. इसमें सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में बारिश हो सकती है. 14 अप्रैल को भी दक्षिणी और मध्य भागों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 12 अप्रैल को दक्षिणी और मध्य के अलावा राज्य के पश्चिमी भागों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. पश्चिमी भागों में लोहरदगा, कोडरमा, साहेबगंज, बोकारो, जामताड़ा, रामगढ़, रांची और हजारीबाग जिला शामिल है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41