Chaiabasa Youth Shot Dead : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में रविवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू कॉलोनी, नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने सुमीत यादव नामक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुमीत को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक हालत देखते हुए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घर से बुलाकर मारी गई गोली, मोहल्ले में मचा हड़कंप
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने युवक सुमीत यादव को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह निकला, हमलावरों ने उसके सिर पर गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। मोहल्ले में दहशत का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस जांच में जुटी, बयान नहीं हो सका दर्ज
गोली चलने की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने सदर अस्पताल जाकर घायल सुमीत से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि कोई बयान नहीं लिया जा सका। चाईबासा के एसडीपीओ बहमन टूटी ने कहा कि “मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है।”
रिकवरी एजेंट था मृतक, परिजनों ने दुश्मनी से इनकार किया
सुमीत यादव पेशे से रिकवरी एजेंट था। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई बड़ी दुश्मनी नहीं थी और वह आम तौर पर शांत स्वभाव का था। उनके अनुसार, यह घटना पूरी तरह से चौंकाने वाली है और शायद किसी गलतफहमी या सुनियोजित साजिश का नतीजा हो सकती है।
सर में गोली लगने से मौत, पुलिस पर कार्रवाई का दबाव
डॉक्टरों के मुताबिक युवक को सिर में गोली लगी थी, जिससे काफी खून बह गया। जमशेदपुर ले जाने के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ती गई और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अब परिजन और स्थानीय लोग पुलिस पर जल्द कार्रवाई करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।