Chaibasa Naxal Encounter: चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीखी मुठभेड़ हुई। यह घटना सौता के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में हुई, जहाँ सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
सुरक्षाबलों की तत्पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में नक्सल गतिविधियों की सूचना पर गश्त कर रही थी। इस दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ तेज हो गई।
एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद
इस गोलीबारी में एक नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर राइफल बरामद की है, जो नक्सलियों के पास से मिली।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के जंगल में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।