Chaibasa illegal liquor: अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब भी जप्त की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर कृष्णा प्रजापति ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-ओडिशा बार्डर क्षेत्र जगन्नाथपुर थाना के जैंतगढ़ में कुछ व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में लगे हुए हैं। उसी आधार पर एक छापामारी टीम का गठन कर जैंतगढ़ ओपी के बनकटी गांव में छापामारी की गई। जिसमें बानकटी गांव के धीरेन गोप व ईचापी गांव के अर्जुन गोप के दुकान से नकली शराब की कई पेटी जप्त की गई। दुकानदार के निशानदेही पर ओटो चालक पोरेश कुमार गोप को ओटो में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूरे जैंतगढ़ क्षेत्र में नकली शराब का सप्लाई करने वाले कारोबारी कृष्ण कुमार साव के जैंतगढ़ घर से गिरफ्तार करने के साथ ही कई पेटी नकली शराब भी घर से बरामद किया गया। इन चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कृष्णा साव ने बताया कि झींकपानी क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले सरगना बद्दू साहनी से माल लेकर दुकानों में सप्लाई करते थे। वहीं कुछ बीयर ओडिशा से लाकर भी झारखंड में सप्लाई किया जाता था। इस कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारी की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रजापति ने कहा कि यह शराब पूरी तरह नकली है, इसके इस्तेमाल में लोगों की जान भी जा सकती है। पैसे के लालच में ब्रांड के बोतलों में नकली शराब पैक कर बेचा जाता है। जप्त शराब लगभग 50 हजार से अधिक का होगा। किसी को शराब का सेवन करना है तो सरकार दुकानों से शराब बेच रही है। वहां से असली शराब लेकर इस्तेमाल करें। कुछ पैसा कम के कारण नकली शराब पीने से मौत तक हो सकती है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।