Chaibasa Education Review: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री हरि संकीर्तन समिति सिमला द्वारा 16 प्रहर दिन रात श्री श्री हरि राधा गोविंद युगल नाम संकीर्तन महायज्ञ पारंपरिक विधि विधान के साथ शुरू हुआ। संकीर्तन महायज्ञ में सिमला, गीढपुर,कीलसिमला, हांसदा, हांडी साईं,बुरुडीह, सहित विभिन्न गांव से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की। साथ ही गांव के सुख व शांति को कामना की गई। हरि संकीर्तन में विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण नाम से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण हरि संकीर्तन का आनंद उठाया। आयोजन समिति के लोगों ने हमारे सौभाग्य भारत न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार को बताया कि पूर्वजों से चली आ रही पूजा परंपराओं का निर्वहन करना हमारा दायित्व है।
Political Revenge: चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि पर फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और बाइक बरामद
Political Revenge: चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर 10 जुलाई की रात बिष्टुपुर थाना क्षेत्र...