Candle March/जमशेदपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति हेतु काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर के तत्वाधान में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन और कैंडल जलाकर की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।भाजपा नेता अभय सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है।

उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।काशीडीह दुर्गापूजा कमिटी के सैकड़ों सदस्य भी इस अवसर पर शामिल हुए और देश की एकता-अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।पूरे माहौल में शोक, ग़म और आक्रोश का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया।