Lord Parshuram: ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच की ओर से आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में भगवान श्री परशुराम जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंच के सदस्यों और आमंत्रित अतिथियों ने भगवान परशुराम के आदर्शों और संदेशों पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकजुटता और समरसता की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
इस दौरान मंच पर मौजूद अतिथियों में रिटायर्ड डीएसपी कमल किशोर पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज पांडे, डॉ. पवन पांडे, वीरेंद्र तिवारी, डीके मिश्रा और संत कुमार पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वक्ताओं ने भगवान परशुराम को न सिर्फ ब्राह्मण समाज, बल्कि समस्त मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया।अंबुज पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे भगवान परशुराम ने अन्याय और अधर्म के विरुद्ध संघर्ष किया, उसी प्रकार आज समाज को भी एकजुट होकर दुष्ट शक्तियों का सामना करना होगा।
उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया और कहा कि हम सबको मिलकर इस तरह की घटनाओं के विरुद्ध खड़े होना चाहिए।कार्यक्रम के समापन पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में धर्मेंद्र कुमार तिवारी, रामशंकर पांडेय, अजय ओझा, चंदू मिश्रा, सतीश मिश्रा, केश्वर मिश्र, जितेंद्र शुक्ला, ललन शुक्ला, प्रवीण कुमार, इंदरजीत तिवारी, अखिलेश तिवारी और अनिल पांडेय का विशेष योगदान रहा।