Patna: शिक्षक भर्ती पर्चा लीक मामले में आखिरकार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। BPSC ने 15 मार्च की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) रद्द कर दी है। आयोग ने दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि पहली पाली की परीक्षा के पहले ही करीब 300 अभ्यर्थियों को सामूहिक रूप से पकड़ा गया था।
जानकारी के मुताबिक सभी झारखंड के हजारीबाग में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे।इस मामले में EOU जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट पर ही बीपीएससी ने यह फैसला लिया है। बिहार में पेपर सॉल्वर गैंग के अब तक के सबसे बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध ईकाई (EOU), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सॉल्वर गैंग नेटवर्क के लगभग 300 अभ्यर्थियों और संगठित गिरोह को हिरासत में लिया गया था।
ये सभी कैंडिडेट BPSC की ओर से आयोजित बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE) -3 के एग्जाम में शामिल होने वाले थे। इसके बाद EOU ने सभी को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेजा। परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ईओयू की रिपोर्ट ने आयोग ने इस मामले की जांच के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में काफी रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला बहुत देर से लिया। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई है।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से ‘ठोस सबूत’ मांगे थे ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिक्षक भर्ती का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हुआ था। बीपीएससी की ओर से साफ-साफ कहा गया था कि ठोस साक्ष्य प्राप्त होने और समीक्षा के बाद ही 15 मार्च, 2024 को आयोजित परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41