Bokaro Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह लुगू पहाड़ी और झुमरा के बीच के जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों के मूवमेंट की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान छिपे नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है।
मुठभेड़ का घटनाक्रम: सुरक्षाबलों का प्लान, जंगल में घेराबंदीपुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सली गतिविधियों की लगातार मिल रही सूचना के बाद कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल ने साझा अभियान शुरू किया। लुगू पहाड़ी, जो पहले भी नक्सल प्रभाव क्षेत्र रहा है, को चिन्हित कर वहां गश्ती बढ़ाई गई। जैसे ही सर्च टीम घने जंगल में दाखिल हुई, नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दो उग्रवादियों को मार गिराया। मौके पर भारी मात्रा में हथियार और सामग्री मिलने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि सर्च ऑपरेशन के पूरा होने के बाद ही हो सकेगी।
बीते अप्रैल में भी हुई थी बड़ी मुठभेड़ : गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में इसी लुगू पहाड़ी क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित आठ उग्रवादी मारे गए थे। उस वक्त से यह इलाका विशेष निगरानी में है और सुरक्षा बल समय-समय पर यहां सघन अभियान चला रहे हैं।
प्रशासन की पुष्टि‚ ऑपरेशन जारी : बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ अब भी रुक-रुक कर जारी है। इलाके में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या के चलते जानकारी के आदान-प्रदान में देरी हो रही है। ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से बरामद हथियार और अन्य सुरागों की जांच की जाएगी।
इस मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी को और मजबूत कर दिया गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।