Bokaro Murder: बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव के मानटांड़ में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 32 वर्षीय सुमित कुमार महतो का शव उनके घर में संदिग्ध हालात में पाया गया। सुमित चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह के निवासी थे और ईंट भट्ठा व्यवसाय से जुड़े हुए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक गमछा बरामद हुआ है, जिसे एक अहम सुराग माना जा रहा है।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और आरोपी की पहचान हो सके। सुमित की निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है।