Blind RJ Jamshedpur: शहर की रिफ्यूजी कॉलोनी, लोहनगरी की दृष्टिहीन छात्रा बलबीर कौर ने 12वीं की परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास के आगे कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। न सिर्फ उनके परिवार और समाज बल्कि पूरे जमशेदपुर के लिए यह उपलब्धि एक मिसाल बन गई है।
उनकी इस उपलब्धि पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य सेवादार भगवान सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में बलबीर कौर के साथ उनके माता-पिता जसबीर कौर और सविंदर सिंह को भी सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

“बलबीर एक प्रेरणा हैं, CGPC उनके साथ खड़ी है” – भगवान सिंह
इस मौके पर CGPC प्रमुख भगवान सिंह ने कहा, “बलबीर ने जो मुकाम हासिल किया है वह हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो जीवन में किसी भी कठिनाई से जूझ रहा है। हम उन्हें न केवल सम्मानित करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वे अपने भविष्य के लक्ष्य को पूरा कर सकें।”
भगवान सिंह ने बलबीर के माता-पिता को आश्वासन दिया कि CGPC उनकी शिक्षा और करियर में हर संभव सहयोग करेगा।

रेडियो की दुनिया में है सपना, बन चुकी हैं पहली दृष्टिहीन RJ
बलबीर कौर न केवल शिक्षा में अव्वल हैं, बल्कि वे झारखंड की पहली दृष्टिहीन रेडियो जॉकी भी हैं। उनका सपना मीडिया और रेडियो की दुनिया में एक बड़ा नाम बनना है। वर्तमान में वह दिल्ली से प्रसारित होने वाले “रेडियो उड़ान” से जुड़ी हैं, जिसमें वे हर मंगलवार शाम 4 बजे अपनी आवाज़ से लोगों को प्रेरित करती हैं।

समाज का समर्थन, बेटी की उड़ान
इस कार्यक्रम में CGPC चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, सेक्रेटरी अमरजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी और सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह सत्ते, सुखवंत सिंह सुक्खू, सुरिंदर सिंह छिंदा समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभी ने बलबीर की हिम्मत और हौसले को सराहा और कहा कि “बेटियां अगर अवसर पाए तो समाज की सोच को बदल सकती हैं।”