BJP Card Distribution: भाजपा जमशेदपुर महानगर के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा निर्देशित ‘अल्पसंख्यक चौपाल’ कार्यक्रम कल टिनप्लेट‑स्थित खालसा क्लब के गुरुनानक वेलफेयर सेंटर सभागार में आयोजित की गई। मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने 11 वर्षों की केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विशेषकर अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई गई योजनाओं पर केंद्रित था
मोदी सरकार की उपलब्धियाँ और योजनाएँ
कार्यक्रम के दौरान बातचीत में खास तौर पर राशन‑कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण पर जोर दिया गया। सैंकड़ों लोगों को विशेष शिविर में यह सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गईं। मंजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचा है और मोर्चा की जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाएँ ।

मुख्य अतिथियों का संदेश
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के गठन से पहले अल्पसंख्यक, पिछड़े व वंचित वर्गों तक योजनाएं नहीं पहुँच पाती थीं, लेकिन अब हर वर्ग का समग्र विकास प्राथमिकता बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबका साथ‑सबका विकास‑सबका विश्वास‑सबका प्रयास के मंत्र ने भारत को तेज़ी से विकसित राष्ट्र बनाया है
प्रदेश महामंत्री ताजदार आलम ने भी कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से बिना भेदभाव अल्पसंख्यक समाज सक्षम बन रहा है। इसी वजह से अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा से जुड़ रहा है, जो “सबको साथ” की नीति की सफलता का आईना है

मंच संचालन एवं धन्यवाद
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन रॉकी सिंह ने किया। मंच पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, अनिल सिंह, मोहम्मद निसार सहित कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे
