Birsanagar: पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर 1 निवासी रोहित करुवा उर्फ करछू और जोन नंबर 6 निवासी अजय मुखी उर्फ बड़का शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूटी भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एसआई नवल किशोर दास गश्ती पर थे. जोन नंबर 1 बी दासपाड़ा के पास दो युवक स्कूटी को धक्का मारकर ले जा रहे थे. शक होने पर नवल किशोर उनके पस गए तो दोनों स्कूटी छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और पूछताछ शुरू की. दोनों ने स्कूटी लूट की होने की बात कबूल की. प्रभात कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि बीते दिनों टेल्को के खड़ंगाझार में स्कूटी लूटी थी. आज स्कूटी में तेल खत्म हो गया था तो उसे धक्का मारकर ले जा रहे थे. प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है और दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके है.
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...