Motihari: बिहार के मोतीहारी में वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तैयारी चल रही है. जिसे लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. ये बैठक वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने वाली एजेंसी के अधिकारियों ,आर्किटेक्ट एवं कंसल्टेंट के साथ की गई है. बैठक का उद्देश्य बापू धाम रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कर वार्ड क्लास स्टेशन का रूप देना है, उसे बेहतरीन बनाना है.
निर्माण कार्य का दिखाया गया डिजाइन
इसी को लेकर बीजेपी सांसद एव रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने रेलवे के अधिकारियो के साथ बैठक की है. जिसमें शहर के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पूरे निर्माण कार्य का डिजाइन का प्रजेंटेशन प्रोजेक्टर पर दिखाया गया. जिसपर सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए.
संसद राधामोहन सिंह ने किया भूमि पूजन
इस रेलवे निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए एजेंसी को 27 माह का समय दिया गया है. यदि 27 माह तक कार्य पूरा कर देते हैं तो 10 करोड़ का बोनस उनको दिया जाएगा. इसीलिए एजेंसी अपनी पूरी तेजी के साथ कार्य में लगा हुआ है. इस खास मौके पर संसद राधामोहन सिंह ने विश्रामगृह के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41