Bihar: बिहार के नालंदा जिले में एक महिला ने अपने पति को मृत घोषित कर एलआईसी से 15 लाख रुपये हड़प लिए। महिला ने अपने पड़ोसी की मौत का फायदा उठाया और उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर एलआईसी से पैसे निकाल लिए। ये मामला नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र का है। बीते दिन सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के बाद रुपये की महिला से वसूली किए जाने की बात एलआईसी अधिकारियों ने कही है।
पति के हमनाम वाले पड़ोसी की मौत का महिला ने उठाया फायदा
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सैबी देवी ने अपने पति सुनील कुमार के नाम पर 2016 में एलआईसी से 15 लाख रुपये का बीमा कराया था। उसकी पॉलिसी 2031 में पूरी होनी थी। इसके पहले 2020 में उसके पड़ोस में रहने वाले हमनाम के व्यक्ति सुनील कुमार की मौत हो गई। महिला ने इस मौत को एलआईसी एजेंट अनिल कुमार की मदद से अपने पति की मौत बनाकर साबित कर दिया। इस पर एलआईसी की ओर से 7 नवंबर 2020 को बीमा के 15 लाख रुपये सैबी के खाते में डाल दिए गए।
2021 में फरार हुई थी महिला, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे
मामले की जानकारी जब पड़ोस के मृतक व्यक्ति की पत्नी को हुई तो उसने एलआईसी कंपनी और पुलिस से शिकायत की। इस पर 4 अप्रैल 2021 को एलआईसी के तत्कालीन शाख प्रबंधक सुरेश कुमार सैनी ने लहेरी थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही महिला सैबी देवी फरार थी। पुलिस ने करीब ढाई साल बाद आरोपी महिला को गया जिले से गिरफ्तार किया है।
लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उस पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा।
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41