Dhanbad: जिले के मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरे मंडल कारा में इमर्जेंसी बेल बजने लगी, सूचना मिलते ही डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार मंडल कारा पहुंचे हैं. उनके साथ एसडीएम उदय रजक, सीटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी पहुंचे हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूरे जेल को पुलिस छावनी बना दिया गया है. सैकड़ों पुलिस जवानों को जेल में तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि अमन सिंह पर गोली चली है.
आपको बता दे अमन सिंह का दबदबा कोयलांचल में था. उस पर हत्त्या , रंगदारी समेत कई केस लदे थे. मालूम हो कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में वो जेल में बंद था. उसने कई बार जेल में हत्या होने की बात भी कही थी. हालांकि, जेल के अंदर ही वो अपना सम्राज्य चला रहा था. मूलता यूपी का रहने वाला अमन सिंह काफी कुख्यात अपराधी था. उसके नाम से खौफ खाते थे. सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि उसने जेल में हत्या होने की आशंका बहुत पहले से ही जताई थी औऱ मीडिया में बयान भी दिया था. आखिरकार उसकी हत्या जेल के अंदर ही हो गयी , उसकी आशंका सच साबित हुई . इस हत्या के बाद अब जेल प्रशासन , पुसिस प्रशासन भी सवालों घेरे में है. जब जेल के अंदर किसी की हत्या हो जाएगी, तो फिर वह सुरक्षित रहेगा.
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का आरोप
अमन सिंह सुर्खियों में तब आया था, जब उस पर धनबाद के पूर्व डिप्टी औऱ वर्तमान झरिया से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह को गोलियो से भूनने का आरोप लगा था. 22 मार्च 2017 की रात गोलियों से छलनी नीरज सिंह की कर दी गई थी. एके 47 से हुए इस हमले की गूंज देशभर में सुनाई पड़ी थी. इस हत्या का आरोप उत्तरप्रदेश के रहने वाले अमन सिंह पर लगा था. बेहद कम उम्र के इस नौजवान का नाम आने के बाद इसकी गिरफ्तारी की गई थी. इस बड़े हत्याकांड को अंजाम देेने के बाद ही अमन सिंह कोयलांचल में अपना सिक्का जमाने लगा. हत्या, रंगदारी, लूट समेत तमाम केस उसपर और उसके गुर्गों पर लगे . अमन सिंह राज्य के कई जेलों में ट्रांसफर भी किया गया . बीच-बीच में उशके गुर्गों के द्वारा की गई कारस्तानी भी सुर्खियां में रही. हालांकि, जेल में बंद अमन सिंह की हत्या इस तरह हो जाएगी इसे लेकर किसी ने शायद ही सोचा होगा. क्योंकि जेल तो एक महफूज जगह होती हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41