रोहिण पर्व के उपलक्ष में गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत अंतर्गत श्री श्री शिव पूजा कमिटी काँकि मणिपुर गांव में आज रविवार को भोक्ता पूजा का समापन हुआ.अंतिम दिन सुबह भगवान शिव की अराधना कर खुशहाली की कामना की गयी. इससे पूर्व रात में कांकी मणिपुर गांव में छऊ नृत्य, कार्यक्रमों का आयोजन किया था.
कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह,कांकी,रघुनाथपुर, रतनपुर .बैजनाथपुर,गिद्दीबेड़ा,
कांड्रा,डुमरा समेत विभिन्न पंचायत के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.इसमें भक्तों ने अपनी पीठ पर नुकीली कील लगाकर लकड़ी के ऊंचे खंभे के सहारे लटक कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.
ढोल नगाड़ा की थाप पर थिरकते शिव भक्तों को देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आए थे.वही कांकि मणिपुर गांव में भोक्ता पर्व के अवसर पर भक्तों ने कमर में रस्सी बांध कर टैक्टर खींचा और आस्था प्रकट की जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी
वही आयोजन कमिटी के सचिव जगन्नाथ सिंह सरदा ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत कांकि मणिपुर गांव स्थित शिव मंदिर में भोगता पर्व मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है और यह कई पीढ़ियों से लगातार चली आ रही है .वही भोक्ता पर्व को सफल बनाने में श्री श्री शिव पूजा कमिटी कांकि मणिपुर अध्यक्ष मेघनाथ सिंह सरदार,.सचिव् जगन्नाथ सिंह सरदार. और विश्वनाथ सिंह सरदार. कोषाध्यक्ष निमाय सिंह सरदार,सदस्य गणेश सरदार, सुरेश सिंह सरदार,राम सिंह सरदार,ग्राम प्रधान समर सिंह सरदार, विक्रम सिंह सरदार अहम् भूमिका रही