Bharat Gaurav Train Tour: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और तीर्थयात्रियों को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक खास ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 27 जुलाई 2025 को भागलपुर से अपनी यात्रा शुरू करेगी, जो 11 रात और 12 दिनों में दक्षिण भारत के पांच पवित्र स्थलों की सैर कराएगी।इस ट्रेन का संचालन रेल मंत्रालय की ‘देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, रांची, रायपुर सहित कई स्टेशनों से होते हुए दक्षिण भारत पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।टिकट शुल्क:स्लीपर इकॉनॉमी क्लास: ₹22,760 प्रति व्यक्ति 3AC स्टैंडर्ड क्लास: ₹39,990 प्रति व्यक्तिIRCTC का यह टूर पैकेज पूर्णतः सर्वसमावेशी होगा, जिसमें आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड एवं ऑफबोर्ड भोजन, वातानुकूलित बसों से स्थानीय भ्रमण, होटलों में रुकने की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, सुरक्षा व सफाई सेवाएं शामिल हैं।
यात्रा का समापन 7 अगस्त 2025 को होगा।बुकिंग IRCTC के कोलकाता कार्यालय, वेबसाइट www.irctctourism.com, और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है।