Jamshedpur: जमशेदपुर आषाढ़ मास के पूर्णिमा के दिन भगवान श्री जगन्नाथ शाही स्नान कराया जाता है। इसे स्नान यात्रा भी कहा जाता है। इसको लेकर जमशेदपुर इस्कॉन की ओर से साकची धालभूम क्लब में भगवान श्री जगन्नाथ जी की स्नान यात्रा का आयोजन किया गया था। जहां भारी संख्या में भक्ति भगवान श्री जगन्नाथ का स्नान यात्रा में शामिल हुए ।जहां भक्त हरे कृष्णा हरे राम के नाम से झूम के नजर आए। पहले भगवान जगन्नाथ को चंदन की लेप लगाए गए विभिन्न तरहों के जल से उन्हें स्नान कराया गया। इसके बाद 56 तरह के भोग लगाकर भगवान की आरती की गई। स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार हो जाते हैं और वह 15 दिनों तक एकांतवास में चले जाएंगे। एकांतवास के दौरान भगवान जगन्नाथ की जड़ी बूटियां से उपचार किया जाता है। 15 दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ की महा प्रभु की रथ यात्रा निकाली जाती है। जो इस बार बिष्टुपुर राम मंदिर से निकल जाएगी। वही स्नान यात्रा में शामिल होने आए भक्त का कहना है प्रभु जगन्नाथ को अपना जीवन हम लोगों ने समर्पित कर दिया है और प्रभु के भक्ति में हम लोग ली हैं।
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...