Bagbera Shooting Case: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 11 जुलाई को हुई आशीष कुमार भगत हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब आरोपी नागाडीह मैदान के पास डकैती की योजना बना रहे थे।
साईं मंदिर के पास हुई थी फायरिंग‚ इलाज के दौरान तोड़ा दम
11 जुलाई को बागबेड़ा के एलबीएम रोड स्थित साईं मंदिर के पास आशीष कुमार भगत को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद घायल आशीष को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप इन पांचों आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकी।
एसएसपी ने किया खुलासा‚ दो आरोपी हैं पुराने अपराधी
एसएसपी पीयूष पांडे ने सोमवार को साकची स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
- राहुल यादव उर्फ छोटू (बागबेड़ा ग्वालापट्टी),
- रंजन कुमार सिंह (कीताडीह ग्वालापट्टी),
- विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू टेपर,
- सूरज कुमार दास,
- शुभम कुमार उर्फ कल्लू शामिल हैं।
इनके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि राहुल यादव और विजय शंकर सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। राहुल पर बागबेड़ा में मारपीट का केस दर्ज है, वहीं विजय के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज है।
कानूनी कार्रवाई के बाद भेजे गए जेल‚ जांच जारी
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुट गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या की पृष्ठभूमि और कारण क्या था, और कहीं इसके पीछे बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
इस कार्रवाई से बागबेड़ा क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों में राहत की भावना है, जिन्होंने इस हत्या से भय का माहौल महसूस किया था