Bagbera Rajak Community: बागबेड़ा स्थित पंचायत भवन के सामने रजक समाज धोबी घाट परिसर में रविवार को रजक समाज के तत्वावधान में आषाढ़ी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से सातों देवियों और भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर देश और राज्य की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
साथ ही, समाज के लोगों ने इंद्र देव से अच्छी बारिश और खुशहाली की भी प्रार्थना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को समाज की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रजक समाज द्वारा की जा रही यह परंपरा प्रेरणादायक है और उन्होंने धोबी घाट परिसर के सुंदरीकरण में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस पूजा कार्यक्रम में धर्मेंद्र रजक, रामजी रजक, विनोद कुमार रजक, मनोज रजक, राजकुमार रजक, हेमंत रजक, पप्पू रजक और बसंत रजक समेत समाज के अन्य लोग मौजूद थे।