Azad Samaj Party/जमशेदपुर: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए पर्यटक की स्मृति में आजाद समाज पार्टी द्वारा साकची गोलचक्कर पर कैंडल मार्च निकाला गया और श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज खालिद ने घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और मानवता को शर्मसार करने वाली” बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला है, और अब वक्त आ गया है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
उन्होंने केंद्र सरकार और खास तौर पर गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि जल्द से जल्द आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उन्हें सार्वजनिक रूप से चौराहे पर फांसी दी जाए, ताकि आने वाले समय में कोई ऐसी कायरता की हिम्मत न कर सके।इस मौन श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।