Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां एक स्टूडेंट को टीचर से सवाल पूछना महंगा पड़ गया. दरअसल औरंगाबाद के सदर प्रखंड स्थित बेला गांव में एक निजी कोचिंग में चैप्टर समझ नहीं आने पर स्टूडेंट ने टीचर से सवाल पूछा, जिस पर टीचर ने उल्टा स्टूडेंट से ही सवाल पूछ लिया. जिसके बाद जवाब नहीं देने पर टीचर हैवान बन बैठा और स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई कर दी.
पिटाई से स्टूडेंट बुरी तरह घायल हो गया था उसके पीठ पर लाल निशान बैठ गए थे. जिसके बाद स्टूडेंट को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. छात्र की पहचान पुरुषोत्तम कुमार(12) विशंभर बिगहा निवासी रुप में हुई हैं. इस घटना पर पुरूषोत्तम के पिता ने बताया कि वह ऑटो चालक हैं. ऑटो चलाकर अपने बाल बच्चों की परवरिश करते हैं. शाम में उन्हे सूचना मिली कि मेरे बेटे पुरुषोत्तम को उसके कोचिंग के शिक्षक ने काफी पिटाई की है, जिससे वह बेहोश हो गया है. जानकारी मिलते ही वह दौड़ते भागते-भागते जब वहां पहुंचा. तो देखा कि पुरूषोत्तम बेहोश होकर नीचे गिरा हुई है. और उसके पूरे पीठ पर पिटाई के लाल- लाल गहरे निशान है. जिसके बाद उसे होश में लाकर औरंगाबाद मुफस्सिल थाना ले जाया गया. जहां पुरूषोत्तम ने पुलिस को टीचर की हैवानियत की जानकारी दी. इसके बाद बच्चे को तुरंत औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
मामले में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई किये जाने की शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआई प्रणव कुमार को दी गई है. जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने बताया कि शिक्षक की पहचान अभिनंदन के रूप में की गई है. जो बेला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.