गोमिया थानाक्षेत्र के स्वांग न्यू माइनर्स कॉलोनी में अजय रविदास नामक व्यक्ति रिश्ते में चाची गुड़िया देवी (पति सीसीएलकर्मी पवन रविदास) पर बुधवार को चाकू से हमला कर भाग निकला। महिला को स्वांग स्थित निजी अस्पताल में इलाज के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए जब पुलिस उसके चन्द्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी स्थित पश्चिमी पल्ली के एक बंद क्वार्टर पहुंची तो यहां आरोपी की पत्नी बरखा देवी की सड़ी-गली लाश मिली। बताया जाता है कि सुनियोजित ढंग से हत्या कर पति भागा हुआ है। शव को पुलिस ने मर्चरी में रखवा दिया है। इससे पहले स्वांग घटना के बारे बताया जाता है कि पवन रविदास सुबह ड्यूटी करने गोविंदपुर परियोजना गया था। घर पर पत्नी गुड़िया देवी अकेली थी। दो छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय गए थे। होसिर सबदीटांड़ निवासी कीनू रविदास का पुत्र अजय रविदास स्वांग न्यू माइनर्स कॉलोनी पहुंचा और पवन रविदास के नहीं रहने पर उसकी पत्नी गुड़िया देवी से भूख लगने की बात कहकर खाना मांगा। इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर भाग निकला।
बताया जाता है कि 2018 में पवन रविदास व अजय रविदास दोनों ने मिलकर एक ट्रैक्टर खरीदी थी। पवन रविदास सीसीएलकर्मी होने के कारण गारंटर था। कुछ दिन तक ट्रैक्टर चलाने के बाद आपसी सहमति पर ट्रैक्टर अजय रविदास को दे दिया गया पर वह ठीक से नहीं चला पाया। ऐसे में फाइनेंसर ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी बात को लेकर अजय रविदास नाराज था। पता चला कि वह पवन रविदास को ही मारना चाहता था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। गिरफ्तारी के बाद ही चाकू से हमले और पत्नी की हत्या का राज खुल सकेगा
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...