Asansol mining deaths :आसनसोल (पश्चिम बंगाल) – पश्चिम बर्धमान जिले के जामुड़िया थाना अंतर्गत हिंजोलगोड़ा पंचायत के बरुई ग्राम में अवैध कोयला खदान में जहरीली गैस का रिसाव दो मजदूरों की जान ले गया। मृतकों की पहचान रवि कर्मकार और संजीत बाउरी के रूप में हुई है, जो 400 रुपये की दैनिक मजदूरी पर कोयला उत्खनन करने गए थे।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, देर रात चार मजदूर खदान में कोयला निकालने उतरे थे, तभी अचानक खदान के भीतर जहरीली गैस भर गई। दो मजदूर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन रवि और संजीत अंदर ही फंस गए। घटना की सूचना मिलने के बावजूद कई घंटों तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भाजपा नेता संतोष सिंह ने इस घटना को सीधे राज्य सरकार से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि अवैध खनन से पार्टी को चुनावी फंड मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह पूरा नेटवर्क सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में चल रहा है, और गरीब मजदूरों को जान जोखिम में डालकर काम कराया जा रहा है।
संतोष सिंह ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जामुड़िया, सलानपुर, कुलटी और रानीगंज इलाके में अवैध कोयला खदानों का जाल फैला हुआ है, जिसे स्थानीय प्रशासन, कोयला कंपनियां और सुरक्षाबल जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं।
इलाके में लगातार हो रही मजदूरों की मौतें इस बात का प्रमाण हैं कि सरकारी दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। लोगों की मांग है कि खदान से जल्द से जल्द मृतकों के शव निकाले जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।