Animal Trafficking\ सरायकेला-खरसावां: जिले के दलभंगा ओपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 70 जोड़ी बैलों को पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने तरम्बा के जंगलों से इन बैलों को जप्त किया है।
स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका संदिग्ध
बताया जा रहा है कि पशु तस्कर जंगली क्षेत्र का सहारा लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला से होते हुए बंगाल की ओर मवेशी लेकर आते-जाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध मानी जा रही है।