Sakchi Sex Racket: जमशेदपुर में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के युवा प्रकोष्ठ की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अक्षय कोड़ा ने किया। प्रदर्शनकारी शहर में तेजी से बढ़ रहे अवैध स्पा सेंटरों की गतिविधियों को लेकर आक्रोशित थे और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
अवैध गतिविधियों का आरोप‚ युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में चल रहे कई स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक और अश्लील गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अक्षय कोड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इन अवैध कार्यों से युवा पीढ़ी पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्पा सेंटर कानून की खुली अवहेलना कर रहे हैं और प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में उनका संचालन निर्बाध जारी है।
ज्ञापन सौंपा‚ प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पा सेंटरों की नियमित जांच‚ अवैध रूप से चल रहे सेंटरों की तत्काल बंदी और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ विरोध प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में लोजपा के झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के सचिव रितेश पासवान‚ महानगर अध्यक्ष रवि चौरसिया‚ सरायकेला जिला अध्यक्ष अनिल पासवान‚ प्रदेश सचिव मनोज पासवान‚ जिला अध्यक्ष प्रिंस राम‚ विशाल सिंह‚ अनिमेष कुमार‚ सोनू कुमार‚ आरुष कुमार और समीर राज सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रदर्शन शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ लेकिन संदेश स्पष्ट था—यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई‚ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।